वर्डप्रेस क्या है - What Is WordPress In Hindi

Ticker

6/recent/ticker-posts

वर्डप्रेस क्या है - What Is WordPress In Hindi

अगर आप वेबसाइट बनाने या प्रोफेशनल ब्‍लागिंग में रूचि रखते हैं तो वर्डप्रेस ( WordPress ) का नाम आपमें से कई लोगों से सुना होगा और इसके बारे में जानने की कोशिश भी जरूर की होगी, तो अगर आप भी वर्डप्रेस के बारे में जानना चाहते हैं तो ये पोस्‍ट जरूर पढिये वर्डप्रेस क्या है - What Is WordPress In Hindi


अगर आप वेबसाइट बनाने या प्रोफेशनल ब्‍लागिंग में रूचि रखते हैं तो वर्डप्रेस ( WordPress ) का नाम आपमें से कई लोगों से सुना होगा और इसके बारे में जानने की कोशिश भी जरूर की होगी, तो अगर आप भी वर्डप्रेस के बारे में जानना चाहते हैं तो ये पोस्‍ट जरूर पढिये वर्डप्रेस क्या है - What Is WordPress In Hindi

वर्डप्रेस क्या है - What Is WordPress In Hindi

दोस्तों अगर बात करें अपनी वेबसाइट बनाने की तो वेबसाइट बनाने से सबसे पहली बात आती है कि HTML सीखे या जावा सीखे आखिर या वेब डिजाइनिंग सीखें लेकिन वर्डप्रेस के आने के बाद से यह सभी चीजें सीखने की आवश्यकता नहीं है वर्डप्रेस एक ओपन सोर्स वेबसाइट बनाने का ऐसा टूल है जहां पर आप बिना वेब डिजाइनिंग सीखे एक जबरदस्त वेबसाइट या ब्‍लॉग बना सकते हैं -

वर्डप्रेस (WordPress) को किसने बनाया 


वर्डप्रेस को बनाया मैट मुलेनवेग ने, इन्‍होंने 20 वर्ष की उम्र में ही वर्डप्रेस जैसे बड़े सॉफ्टवेयर की खोज की और तब शायन इनको पता नहीं था की आगे जाकर दुनिया की सबसे ज्यादा वेबसाइट्स वर्डप्रेस (WordPress) से ही बनाई जायेंगी, इन्‍होनें वर्डप्रेस को 27 May 2003 में ओपन सोर्स के रूप में लॉन्च कर दिया गया था जो आज दुनिया का सबसे पापुलर Open Source Website बनाने का Tool है इसे Content Management System यानि CMS भी कहते हैं

यह भी पढ़ें 

क्‍यों चुनते हैं प्रोफेशनल ब्‍लॉगर वर्डप्रेस को 👇

तो आखिर वर्डप्रेस (WordPress) में ऐसा क्‍या है जो दुनिया की सबसे ज्‍यादा वेबसाइट वर्डप्रेस पर ही बनाई जाती हैं  उदाहरण के लिए आपका पिज़्ज़ा खाने का बहुत मन हो रहा है तो इसके 3 तरीके हैं -
  1. पहला आप खुद पिज़्ज़ा बनाने की रेसिपी को समझिए और फिर उसका सारा सामान इकट्ठा कीजिए और फिर पिज़्ज़ा बनाइए 
  2. दूसरा तरीका है आप किसी पिज़्ज़ा बनाने वाले के पास जाइए और उसको ऑर्डर दीजिए आपको किस तरीके का पिज़्ज़ा चाहिए और उसके बाद में उसका आनंद उठाइए ये थोडा मंहगा हो सकता है 
  3. तीसरा तरीका है आप बाजार जाईये बना हुआ पिज़्ज़ा खरीदिये घर लाईये गर्म कीजिये और खा लीजिये 
इसी तरह से अगर आप खुद के लिए वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको वेब डिजाइनिंग सीखनी होगी वह भी प्रोफेशनल तरीके से तब आप एक वेबसाइट बना पाएंगे, दूसरा तरीका है आप किसी वेब डिजाइनर के पास जाएंगे उसको अपनी सारी बातें बताएंगे कि आपको वेबसाइट में क्‍या क्‍या चीजें चाहिए, जिसके लिये वह आपसे अच्‍छी खासी फीस लेगा और आपको वेबसाइट बनाकर देगा और समय समय पर अपडेट के लिये भी आपको उससे ही सम्‍पर्क करना होगा, तीसरा तरीका है आप वर्डप्रेस (WordPress) पर जाइए वहां पर सिंपल आप अपना डोमेन और होस्टिंग अटैच कीजिए वेबसाइट बना लीजिए वह आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है ढेर सारे प्लगइन आपको वहां पर पहले से ही मिल जाते हैं आपको किसी भी चीज से रिलेटेड वेबसाइट बनानी है बस इंस्टॉल कीजिए और काम हो गया आपको कोई प्रोग्रामिंग सीखने की जरूरत नहीं है आपको कोई वेब डिजाइनिंग सीखने की जरूरत नहीं है सारी चीजें आपको वर्डप्रेस पर उपलब्ध हो जाती हैं

वर्डप्रेस (WordPress) है कमाल 

वर्डप्रेस (WordPress) पर आपको बहुत ढेर सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जो आपको एक वेबसाइट बनाने के लिए चाहिए चाहे आप एक सिंपल ब्लॉग बनाना चाहते हो या एक डायनामिक वेबसाइट या फिर एक ही कमर्शियल वेबसाइट आपको वर्डप्रेस पर सभी प्रकार की वेबसाइट बनाने के ऑप्शन मिल जाएंगे और आप कुछ ही घंटों में अपनी एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते हैं आजकल बहुत सारे लोग वर्डप्रेस के माध्यम से ही अपना व्यवसाय चला रहे हैं

क्‍या वर्डप्रेस (WordPress) फ्री है ?

बहुत सारे लोगों के मन में यह प्रश्न आता है क्या वर्डप्रेस (WordPress) फ्री है तो उनके लिए जानना जरूरी है कि WordPress.org सभी लोगों के लिए फ्री में उपलब्ध है लेकिन जब आप वर्डप्रेस पर जाते हैं तो आपको डोमेन और होस्टिंग सर्विस का खर्चा उठाना पड़ता है लेकिन अगर आप WordPress.com पर जाते हैं तो वहां पर डोमेन और होस्टिंग वर्डप्रेस की तरफ से ही मिलते हैं लेकिन उसके कुछ नुकसान भी है वहां पर आप अपने मनपसंद की थीम नहीं बदल सकते हैं और साथ ही आपके डोमेन नेम के साथ में WordPress.com हमेशा जुड़ा रहता है तो अगर आप एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना चाहते हैं और डोमेन और होस्टिंग का खर्चा भी उठा सकते हैं तो वर्डप्रेस से बेहतर ऑप्शन दूसरा नहीं है हालांकि Google का blogger.com भी कुछ कम नहीं है लेकिन वहां पर वर्डप्रेस के बराबर ऑप्शन नहीं मिलते हैं

Post a Comment

0 Comments