“12th Fail Book”- ट्वेल्थ फेल उपन्यास - IPS मनोज शर्मा की प्रेरणादायक कहानी Download करे

Ticker

6/recent/ticker-posts

“12th Fail Book”- ट्वेल्थ फेल उपन्यास - IPS मनोज शर्मा की प्रेरणादायक कहानी Download करे

IPS Manoj Sharma का जन्मस्थान तथा पढ़ाई – 

मनोज शर्मा का जन्म मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की जौरा तहसील के बिलगांव में हुआ था। वह शुरुआत से ही पढ़ाई में कमजोर थे। जिस कारण उनकी life में संघर्षो का दौर बहुत ही जल्दी शुरू हो गया। 

जब मनोज शर्मा ने 9th और 10th class की परीक्षा दी तो वह दोनों ही परीक्षाओ में बड़ी मुश्किल से third division में पास हो पाए थे। इतना होने के वाबजूद उन्हीने 12th class में math subject का चुनाव किया।


नुराग अनुराग पाठक द्वारा लिखी गई यह उपन्यास ट्वेल्थ फेल -हारा वही जो लड़ा नहीं अमेजॉन का बेस्टसेलर उपन्यास है और इस उपन्यास पर बॉलीवुड क्रिकेट राजनीति और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े सेलिब्रिटीज ने भी इस पर Testimonial दिया है जैसे कि सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, राजू  हीरानी,  रजत शर्मा, आनंद कुमार, मनोज  Vaajpeyi, अनुराग कश्यप, ओपी रावत, आदि |

और वह 12th की परीक्षा में केवल हिंदी सब्जेक्ट में ही पास हो पाए। बाकी सभी subject में फैल हो गए। इसके बाद मनोज का मन काफी ज्यादा हतास हो गया था। फिर भी उन्होंने संघर्ष जारी रखा। मनोज की life के इसी संघर्ष की पूरी कहानी आपको ट्वेल्थ फैल में पढ़ने को मिलेगी।

ट्वेल्थ फेल | Twelfth Fail | 12th Fail PDF Download Book Free by Anurag Pathak



ट्वेल्थ फेल सच्ची कहानी और वास्तविक घटनाओं पर आधारित एक ऐसा उपन्यास है जिसने हिंदी साहित्य जगत में बेस्ट सेलर होने के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यह कहानी एक साधारण से दिखने वाले लड़के के संघर्ष की ऐसी कहानी है जिसमें जीवन को अपनी तरह से गढ़ने के संघर्ष की पराकाष्ठा तो है ही , प्रेम की दीवानगी भी है. इस उपन्यास का तानाबाना आईएएस की तैयारी करते युवाओं की बेहद दिलचस्प दुनिया है जिसमें असफलता और सफलता के बीच झूलता जीवन है.

.इस कहानी का नायक चम्बल की घाटियों के छोटे से गाँव से निकला …नक़ल करके पास करवाने का ठेका लेने वाले स्कूलों से पढ़ा और एक पुस्तकालय में साफ़ सफाई करने की नौकरी करते हुए देश की सबसे बड़ी परीक्षा पास करके आईएएस की परीक्षा पास करके सबसे बड़ा अधिकारी बनने का सपना देखा. उसने अपने सपने का पीछा करने के लिए छोटे से छोटे काम किये और बड़े से बड़े दुःख झेले . ये ट्वेल्थ फेल की कहानी जितना हंसाती है उतना ही रुलाती भी है. सरल सहज और भावुक कर देने वाले इस उपन्यास को पढ़ना शुरू करेंगें तो आप खुद ब खुद इसमें डूबते चले जायेंगें.
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Search Term : 

12th fail book is a very inspirational book that can change one's life completely, it is about the struggle story of Mr Manoj kumar sharma.

Twelfth Fail is one of the most read novels, written by Anurag Pathak and this novel depicts the life condition of IPS officer Manoj Kumar

The film is inspired by the real-life story of IPS officer Manoj Kumar Sharma and IRS ifficer Shraddha Joshi.

One of them is IPS Officer Manoj Sharma who cracked the UPSC Civil Services in his fourth attempt.



Post a Comment

0 Comments