पाकिस्तान ने कल भारत के पश्चिमी हिस्से के कुछ शहरों में रात को दहशत फैलाने का काम किया है... लेकिन पाकिस्तान को उतना ही करारा जवाब भी मिला है.. पाकिस्तान ने पता नहीं क्या सोचकर एक बड़ा ड्रोन हमला किया... लेकिन भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही उड़ाकर मई के महीने में ही दिवाली मना दी... कल पश्चिमी और उत्तरी भारत के कई शहरों में यही दृश्य थे.... पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन और मिसाइलें आ रही थीं.. और भारत की हवाई रक्षा प्रणाली यानी एयर डिफेंस सिस्टम इनको हवा में ही नष्ट कर दे रहा था.. पाकिस्तान ने जानबूझकर भारत के सैन्य और सिविलियन इलाकों को निशाना बनाया था.. लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाया.. आज हम आपको भारत का वो फौलादी सिस्टम भी बताएंगे... जिसने पाकिस्तान के इन भाड़े के ड्रोन्स को रोका है.. और इसके बाद ये भी बताएंगे कि अब भारत का रेस्पॉन्स क्या होगा.. लेकिन सबसे पहले ये समझिये कि कल रात को हुआ क्या था...
पाकिस्तान को हर दिन बेइज्जती का एक नया जख्म मिल रहा है। भारत ने सबसे पहले आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करके, पाकिस्तानी वायुसेना की बेइज्जती की। फिर इसके बाद पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में ड्रोन स्ट्राइक करके, उसके एयर डिफेंस की बेइज्जती की। और जब पाकिस्तान ने भारत पर पलटवार किया तो उसके हमले नाकाम करके फिर उसकी बेइज्जती की। कर्ज मांगने के लिए बदनाम पाकिस्तान ने आज खुद अपनी बेइज्जती करवा ली। अपनी संसद में अपमानित होने के बावजूद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान की असलियत बताना बंद नहीं किया। अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को आतंकी देश बताने के बाद, राष्ट्रीय मंच यानी पाकिस्तानी संसद में उन्होंने कहा कि उनके देश के मदरसे उनके सुरक्षा के Second Line Of Defence यानी सुरक्षा की दूसरी पंक्ति हैं। जब यही बात भारत जब दूसरे तरीके से कहता है कि तो पाकिस्तान इसे कबूल नहीं करता। भारत ना जाने कितने वर्षों से दुनिया को बता रहा है कि पाकिस्तान के कई मदरसे आतंक के अड्डे हैं. हाल ही में हमने जैश और लश्कर के आतंकी हेडक्वार्टर को तबाह किया और इन जगहों पर भी मदरसे चलते थे। भारत कितने ही दिनों लश्कर और जैश के इन ठिकानों को आतंकी ट्रेनिंग सेंटर बता रहा है.
0 Comments