नोएडा: महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, नोएडा कैम्पस में “मिशन शक्ति” जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नोएडा: महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, नोएडा कैम्पस में “मिशन शक्ति” जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

नोएडा, गौतमबुद्ध नगर : पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर द्वारा “मिशन शक्ति” जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, नोएडा कैम्पस में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को उनके अधिकारों, कानूनी संरक्षण एवं सुरक्षा संसाधनों के प्रति जागरूक करना था।



कार्यक्रम को पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर की वरिष्ठ अधिकारी एसीपी श्रीमती प्रशाली गंगवार एवं एसीपी श्री प्रवीन कुमार ने संबोधित किया। उन्होंने महिला सुरक्षा से संबंधित कानूनों, हेल्पलाइन नंबरों (1090, 112, 1076) एवं शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने छात्राओं को यह भी बताया कि महिला हेल्प डेस्क से कैसे संपर्क किया जा सकता है, उत्पीड़न, घरेलू हिंसा या साइबर अपराध की स्थिति में कानूनी सहायता कैसे प्राप्त की जा सकती है तथा पुलिस सहायता प्रणालियों तक कैसे पहुंचा जा सकता है।

कार्यक्रम में प्रश्नोत्तर सत्र, संवादात्मक चर्चा एवं सुरक्षा संबंधित सामग्री का वितरण भी किया गया। विश्वविद्यालय की डीन अकैडमिक्स ने पुलिस अधिकारियों को उनके सराहनीय प्रयासों के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों की 200 से अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के माननीय अधिकारीगण — डीन अकैडमिक्स, डिप्टी डीन अकैडमिक्स, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, विभिन्न विभागों के डीन एवं फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments