पटना में चालू हुए तीन और नए सीएनजी स्टेशन। देखिए किस- किस जगह पर मिलेगा सीएनजी।

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पटना में चालू हुए तीन और नए सीएनजी स्टेशन। देखिए किस- किस जगह पर मिलेगा सीएनजी।

राजधानी पटना में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। हाल ही में डीजल से चलने वाले ऑटो और बसों को बैन किया गया है। इसके अलावा शहर में ज्यादा से ज्यादा सीएनजी स्टेशन खोले जा रहे हैं। शुक्रवार को पटना के परसा बाजार, बाइपास भूतनाथ और बाढ़ में एक-एक सीएनजी स्टेशन चालू हो गया। पटना गेल कंपनी के जीएम एके सिन्हा कहा कि जिले में सीएनजी स्टेशन की संख्या अब 20 हो गई है।

हालांकि दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल के बाद सीएनजी के दाम भी काफी बढ़ रहे हैं। शनिवार से सीएनजी और पीएनजी के दामों में ₹5 प्रति किलो की वृद्धि की गई।

इससे लोगों को महंगाई का झटका जरूर लगेगा और ऑटो किराया भी बढ़ सकता है।


बता दें कि वर्तमान में पटना में 12, बेगूसराय में दो, जबकि रोहतास, गया और नालंदा में एक-एक सीएनजी स्टेशन हैं. लेकिन नए स्टेशनों के खुलने के बाद राज्य में दिसंबर तक सीएनजी स्टेशनों की संख्या बढ़कर 38 तक हो जाएगी.

पटना में इन स्थानों पर हो गए सीएनजी स्टेशन।

पटना जिला में 20 सीएनजी स्टेशनों पर सीएनजी मिल रहा है। रूकनपुरा, दीघा, दानापुर, कंकड़बाग, बाइपास, बीहटा, नौबतपुर, मसौढ़ी, परसा बाजार, बाइपास भुतनाथ, बाढ़, फतुहा, बख्तियारपुर, ट्रांसपोर्ट नगर, जीरो माइल और गोला रोड एक-एक सीएनजी स्टेशन चालू है। इसमें बाढ़, भूतनाथ और परसा बाजार में शुक्रवार को चालू किया गया है। इसके अलावे 17 सीएनजी स्टेशन पहले से चालू है।

यह भी पढ़ें: बिहार में 5 किलोमीटर लंबे पुल के निर्माण कार्य का सीएम नीतीश ने किया शुभारंभ। इन इलाकों की बढ़ेगी कनेक्टिविटी।

Post a Comment

0 Comments