कृष्ण सारे धर्मों में हमेशा मान्य रहे हैं , इस्लाम धर्म पर कृष्ण का प्रभाव काफी माना जाता है । अमीर खुसरो से लेकर रसखान , निजामुद्दीन औलिया तक कृष्ण के दीवाने थे ❤️

Ticker

6/recent/ticker-posts

कृष्ण सारे धर्मों में हमेशा मान्य रहे हैं , इस्लाम धर्म पर कृष्ण का प्रभाव काफी माना जाता है । अमीर खुसरो से लेकर रसखान , निजामुद्दीन औलिया तक कृष्ण के दीवाने थे ❤️

श्री कृष्ण आदर्श का स्वरूप है । कब किन चीजों का त्याग करना है हमें कृष्ण से सीखने की जरूरत है । प्रेम बाल्य अवस्था में होना और उनमें त्याग , समर्पण सीखना ये भी जीवन का अभिन्न अंग है । हमें किसी न किसी से ये प्रेम और समर्पण की उम्मीदें तो होती हीं है , पर प्रेम में अधिकार भावना से ऊपर उठकर हिंसात्मक हो जाना आपके व्यक्तित्व का हनन हो जाना होता है । 

समय पर युद्ध छोड़ कर शांति की बात करते हुए , रणछोड़ तक साबित होना मानवीय मूल्यों की रक्षा हीं है ये हमें केशव बताए । जहां मानवीय मूल्य दांव पर लगा हो वहां एक कदम पीछे हो जाना पुरुषार्थ है । 

समय पर प्रेम को त्यागकर उद्देश्य के पीछे भागना ,केशव के जीवन का सबसे बड़ा सीख है । ज्ञान जीवन के सारे कष्टों का निवारण है ग्वाला केशव हमें बताए । केशव उपनिषद् ज्ञान से काफी प्रभावित थे और कर्मकांड का वो प्रबल विरोधी थे । 

कृष्ण सारे धर्मों में हमेशा मान्य रहे हैं , इस्लाम धर्म पर कृष्ण का प्रभाव काफी माना जाता है । अमीर खुसरो से लेकर रसखान , निजामुद्दीन औलिया तक कृष्ण के दीवाने थे ❤️



Post a Comment

0 Comments