Ramayan Conclave Noida | श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज । Maharishi University Noida

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ramayan Conclave Noida | श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज । Maharishi University Noida

 

Ramayan Conclave Noida |  श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज । Maharishi University Noida jan Jan ke ram
श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज

धार्मिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को गति देने की दिशा में 25 फरवरी को महर्षि यूनिवर्सिटी नोएडा में होने वाले रामायण कॉन्क्लेव में श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज जी के श्रीमुख से सुनिए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के प्रेरणादायी जीवन का सार।

समय :पूर्वाह्न 10 बजे से
स्थान: - महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, सेक्टर 110, नॉएडा, उत्तर प्रदेश ।

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
रामचरितमानस पर उठ रहे सवाल के बीच धार्मिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को गति देने की दिशा में 25 फरवरी को महर्षि यूनिवर्सिटी नोएडा  में रामायण कॉन्क्लेव का आयोजन हो गया है. योगी सरकार एक दिवसीय इस कॉन्क्लेव के जरिए भगवान राम के आदर्शो को जन-जन तक पहुंचाने में जुटी है. कॉन्क्लेव के आगाज से पहले चित्रों के जरिए भगवान राम की गाथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस आयोजन में रामायण और रामचरितमानस से जुड़े विभिन्न प्रसंगों को युवाओं ने रंगों के जरिए कागज पर उकेरा.

25 फ़रवरी को महर्षि यूनिवर्सिटी में आयोजित प्रतियोगिता में रामायण से जुड़े प्रसंगों को दिखाया जायेगा इसमें राम वन गमन, राज गद्दी, सीता हरण, वनवास, राम रावण युद्ध सहित विभिन्न प्रसंगों को छात्र छात्राओं ने अपने कला के जरिए रंगों के माध्यम से लोगों के सामने रखेंगे 

अधिक जानकारी के लिएमहर्षि यूनिवर्सिटी नॉएडा के आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करे : https://muitnoida.edu.in/jan-jan-ke-ram


Ramayan Conclave noida रामायण कॉन्क्लेव : जन-जन के राम कण-कण में राम | महर्षि यूनिवर्सिटी नोएडा





Post a Comment

0 Comments