नोएडा - 5 फरवरी से शुरू हुए और महर्षि यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किए गए महर्षि प्रीमियर लीग सीजन 3 क्रिकेट टूर्नामेंट का धमाकेदार फाइनल 13 फरवरी को नोएडा कैंपस के ग्राउंड पर खेला गया। इस फाइनल मुकाबले में महर्षि यूनिवर्सिटी नोएडा की टीम और जाकिर हुसैन कॉलेज की टीम अपनी जगह बनाने में कामयाब हुईं। फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमों की जोरदार टक्कर देखने को मिली और अंतिम गेंद तक पहुंचे इस रोमांचक मुकाबले में जाकिर हुसैन की टीम ने 147 रन के लक्ष्य को चौका लगाकर पूरा किया |
5 फरवरी से 13 फरवरी तक हुए इस महर्षि प्रीमियर लीग में 8 अलग-अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी की टीमें ने हिस्सा लिया, जिनमें MUIT Noida, MUIT Lucknow, ABES, IITM, IINTM, Galgotia, Zakir Hussain College और Amity की टीमें शामिल थीं। इस पूरे टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।
![]() |
Congratulations to Zakir Hussian College for winning the Maharishi Premier League 2024! It must have been an exciting and hard-fought victory. |
MPL Season 3 के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में एयर वाइस मार्शल राजीव शर्मा जी उपस्थित रहे। फाइनल मुकाबले में महर्षि यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री अजय प्रकाश श्रीवास्तव जी ने भी पहुंचकर दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर जनरल प्रो. ग्रुप कैप्टन ओ पी शर्मा ने भी शिरकत की। वहीं यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. डॉ. भानु प्रताप सिंह, फाइनेंस ऑफिसर श्री वरुण श्रीवास्तव, नोएडा कैंपस की डीन एकेडमिक्स डॉ तृप्ति अग्रवाल समेत यूनिवर्सिटी स्कूल के सभी डीन, डिप्टी डीन, टीचिंग स्टाफ, नॉन-टीचिंग स्टाफ और सभी छात्र उपस्थित रहे।
![]() |
0 Comments